देहरादून: उत्तराखंड में जगहों के नाम बदलने के फैसले को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। देहरादून के मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला करने की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि ‘मियां’ शब्द का संबंध मुस्लिम समुदाय से नहीं बल्कि राजपूत उपाधि से है, इसलिए इसे बदले जाने का कोई औचित्य नहीं है।
स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति
मियांवाला के निवासियों ने प्रशासन को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि यह स्थान देहरादून की स्थापना से पहले से अस्तित्व में था और इसे गढ़वाल नरेश फतेह शाह के पोते प्रदीप शाह ने 1717 से 1772 के बीच गुरु राम राय को दान में दिया था। ऐसे में इस ऐतिहासिक नाम को बदलना स्थानीय संस्कृति और इतिहास से छेड़छाड़ के समान है।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में 17 स्थानों के नाम बदलने के आदेश जारी करने के बाद यह मुद्दा सियासी रंग लेने लगा है। सत्ताधारी दल ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया, वहीं विपक्ष ने इसे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है।
अब देखना होगा कि सरकार स्थानीय लोगों की मांग को स्वीकार करती है या अपने फैसले पर अडिग रहती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply