हल्द्वानी।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मां अपने बेटे और बेटी के साथ होटल में खाना पैक करा रही थी, तभी मौका पाकर एक छोले-भटूरे वाला उसकी 11 साल की मासूम बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, वे लोग हल्द्वानी रोडवेज के पास स्थित शमा रेस्टोरेंट में खाना पैक करा रहे थे। तभी बच्ची पास की दुकान की ओर चली गई और इसी दौरान आरोपी ने उसे अपने साथ ले जाने की वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी गुप्ता जी छोले-भटूरे वाले के यहां काम करता था।
फिलहाल हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने लापता बच्ची की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply