हरिद्वार | 13 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि पर्व और कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस और उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने 13 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक के लिए विशेष यातायात प्लान जारी किया है। इस दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विभिन्न रूटों में बदलाव किए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग
➤ मुख्य मार्ग: दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → कोर कॉलेज → गुरुकुल कांगड़ी → शंकराचार्य चौक → हरिद्वार।
✅ पार्किंग: अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू।
➤ यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वैकल्पिक मार्ग:
दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → नगला इमरती अंडरपास डायवर्जन → लंढौरा → लक्सर → सुल्तानपुर → फेरुपुर → एसएम तिराहा → श्रीयंत्र पुलिया।
✅ पार्किंग: बैरागी कैंप पार्किंग।
पंजाब-हरियाणा से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग
➤ मुख्य मार्ग: पंजाब/हरियाणा → सहारनपुर → मंडावर-भगवानपुर → सालियर → बिजौली चौक → NH-344 → नगला इमरती → कोर कॉलेज → बहादराबाद बाईपास → हरिलोक तिराहा → गुरुकुल कांगड़ी → हरिद्वार।
✅ पार्किंग: अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू।
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग
🔹 छोटे वाहन: नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → 4.2 डायवर्जन पॉइंट → गौरीशंकर पार्किंग → हनुमान मंदिर तिराहा → चीला टी-पॉइंट → भीमगौड़ा बैराज → वीआईपी घाट → चंडी चौक अंडरपास।
✅ पार्किंग: दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू।
🔹 बड़े वाहन: नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → 4.2 डायवर्जन।
✅ पार्किंग: गौरीशंकर-नीलधारा।
🔹 भारी वाहन (काशीपुर, रुद्रपुर, नैनीताल से आने-जाने वाले ट्रक एवं बसें)
✅ रूट: हरिद्वार से बिजनौर/नैनीताल की ओर जाने वाले भारी वाहन बहादराबाद → रुड़की → मुजफ्फरनगर → मीरापुर → बिजनौर → नूरपुर → मुरादाबाद → काशीपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
रोडवेज बसें:
हरिद्वार से नजीबाबाद जाने वाली बसें: वन-वे रूट – हरिद्वार → श्यामपुर → नजीबाबाद।
नैनीताल से हरिद्वार आने वाली बसें: मुरादाबाद → नूरपुर → बिजनौर → मीरापुर → मुजफ्फरनगर → रुड़की → हरिद्वार।
देहरादून/ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग
➤ रूट 1: देहरादून/ऋषिकेश → नेपालीफार्म → रायवाला → दूधाधारी तिराहा → सर्वानंद घाट → जयराम मोड़।
✅ पार्किंग: पंतद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू मैदान।
➤ रूट 2: देहरादून/ऋषिकेश → नेपालीफार्म → पुलिस चौकी श्यामपुर → आईडीपीएल → ऋषिकेश बैराज → चीला मार्ग → चीला टी-पॉइंट → भीमगौड़ा बैराज → वीआईपी घाट → चंडी चौक अंडरपास → हरिद्वार।
✅ पार्किंग: दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग।
ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन प्लान
देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले ऑटो/विक्रम सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन में भेजे जाएंगे।
ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से देवपुरा तिराहा से वापस भेजे जाएंगे।
जगजीतपुर से आने वाले ऑटो सिंहद्वार से वापस लौटेंगे।
कनखल से आने वाले ऑटो तुलसी चौक से वापस जाएंगे।
बीएचईएल क्षेत्र से आने वाले विक्रम टिबड़ी फाटक से ऋषिकुल तिराहा होकर वापस जाएंगे।
हिल बाईपास से आने वाले ऑटो बिल्केश्वर तिराहा से वापस लौटेंगे।
महत्वपूर्ण निर्देश एवं प्रतिबंध
1. हरकी पौड़ी जीरो ज़ोन: पोस्ट ऑफिस तिराहा से हरकी पौड़ी और भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
2. ई-रिक्शा प्रतिबंध: दिन के समय चंडी चौक से चंडी चौकी तक ई-रिक्शा पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
3. वन-वे ट्रैफिक: चंडी चौक से चंडी चौकी और 4.2 डायवर्जन पॉइंट तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।
4. मुख्य चौक प्रतिबंध: यातायात के दबाव को देखते हुए चंडी चौक, शिवमूर्ति चौक, तुलसी चौक, और बिल्केश्वर तिराहा से ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाएंगे।
उत्तराखंड पुलिस और ट्रैफिक विभाग की अपील:
शिवरात्रि पर्व के दौरान सभी श्रद्धालु यातायात नियमों का पालन करें और हरिद्वार में प्रवेश के लिए प्रशासन द्वारा सुझाए गए मार्गों का उपयोग करें, ताकि सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
📞 +917088829995
Leave a Reply