भीमताल (नैनीताल)। भीमताल ब्लॉक के ओखलाढूंगा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की खस्ताहाल स्थिति को लेकर समाजसेवी हेमंत गौनिया की शिकायत पर शासन ने तुरंत संज्ञान लिया है। स्कूल की दीवारों पर हुए भूस्खलन और दरारों के कारण भवन गिरने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
समाजसेवी हेमंत गौनिया ने 30 जुलाई 2025 को यह मामला सीएम हेल्पलाइन, जिलाधिकारी नैनीताल, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट और केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी तक लिखित और फोन के माध्यम से पहुंचाया।
शिकायत में कहा गया कि विद्यालय की दीवारें दरक चुकी हैं, प्लास्टर झड़ रहा है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। परिसर में स्थित संकुल स्तरीय मीटिंग हॉल भी पूरी तरह जर्जर है और हाई स्कूल भवन से सटा होने के कारण उसकी स्थिति भी खतरनाक है।
शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों ने शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी नैनीताल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि जल्द निरीक्षण कर मरम्मत या पुनर्निर्माण किया जाए, ताकि बच्चों की जान खतरे से बाहर आ सके।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply