भालू के आतंक से कांप रहे गांव – पैठाणी रेंज में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा अभियान

पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी रेंज के ग्रामीण पिछले कई हफ्तों से भालू के आतंक में जी रहे हैं। खेत-खलिहान से लेकर गौशालाओं तक हर जगह दहशत का माहौल है। आखिरकार ग्रामीणों की पीड़ा को देखते हुए प्रशासन और वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है और अब इस खतरे से निपटने के लिए संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है।

 

अभियान की प्रमुख झलकियां

17 विशेषज्ञों की चार टीमें मैदान में उतरीं

 

इलाके में ड्रोन और ट्रैप कैमरों से चौकसी

 

मौके पर ट्रेंकुलाइज स्नाइपर और डॉक्टर तैनात

 

600 से अधिक गौशालाओं की लगातार निगरानी

 

जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल शूटर भी मैदान में आएंगे

 

 

क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने साफ कहा

“ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान में किसी भी संसाधन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।”

 

पहाड़ की जनता को उम्मीद है कि यह विशेष अभियान उन्हें जल्द ही भालू के आतंक से छुटकारा दिलाएगा और गांवों में फिर से सुकून लौटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!