कर्णप्रयाग (उत्तराखंड)
बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग के सुभाष नगर क्षेत्र में एक बहुमंजिला मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर SFS संयोजक यश खण्डूड़ी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की अपील की और संभावित खतरे वाले मकानों के निवासियों को समय रहते मकान खाली करने की सलाह दी।
स्थानीय निवासी श्री पुष्कर रावत सहित कई लोगों ने प्रशासन से जर्जर भवन को शीघ्र ध्वस्त करने की मांग की। इसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और मकान मालिक को तत्काल प्रभाव से ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि भवन गिरने से किसी आम नागरिक को क्षति पहुंचती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी।
छात्र नेता यश खण्डूड़ी ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया और अपनी ओर से भी यह संदेश प्रसारित करने की बात कही कि मकान मालिक को स्वयं ही शीघ्र भवन को गिराना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस पूरे मामले पर बस स्टेशन वार्ड की सभासद श्रीमती रीना रावत ने भी सहमति जताई और कहा कि यदि नोटिस मिलने के बावजूद मकान गिराने की कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की तत्परता और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता सराहनीय है, परंतु यह भी आवश्यक है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचाव के लिए समय रहते भवनों की जांच और मरम्मत सुनिश्चित की जाए।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply