काशीपुर ( खड़कपुर देवीपुरा ) : कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप सहगल ने वार्ड नंबर 4 खड़कपुर देवीपुरा में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाजपा और उसके प्रत्याशी पर जोरदार हमला बोला। सभा में सहगल ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को पैराशूट प्रत्याशी करार देते हुए जनता को भाजपा के कथित ‘विकास के वादों’ और चुनावी रणनीतियों की असलियत से अवगत कराया।
संदीप सहगल ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा प्रत्याशी 40 वार्डों में कहीं भी अपना ठिकाना नहीं बना सके हैं,जो व्यक्ति अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा, वह जनता का क्या भला करेगा?” उन्होंने दीपक बाली को आड़े हाथों लेते हुए चुटकी ली कि जो काशीपुर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, वह अब भाजपा के टिकट पर जनता का विश्वास जीतने आए हैं।
भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति का आरोप
संदीप सहगल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी विकास के मुद्दों से भटक चुकी है और शहर में धर्म और जाति के आधार पर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है,उन्होंने कहा, “भाजपा की राजनीति अब समाज को बांटने की हो गई है,वे विकास की बात करने के बजाय धार्मिक और जातीय भावनाओं को भड़काकर वोट हासिल करना चाहते हैं।” सहगल ने जनता से अपील की कि वे ऐसी विभाजनकारी राजनीति का समर्थन न करें और विकास तथा एकता को प्राथमिकता दें।
पूर्व मेयर और भाजपा पर निशाना
संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य दोनों जगह रही है,और पिछले कार्यकाल में नगर निगम में भाजपा के मेयर होने के बावजूद विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ,उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने केवल वादों की राजनीति की है,जबकि क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
उन्होंने जनता से कहा,”अब समय आ गया है कि इस बार बदलाव लाया जाए,भाजपा ने पिछले वर्षों में केवल दिखावटी विकास किया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम नहीं दिखता,जनता को अब जागरूक होकर अपने क्षेत्र और भविष्य के लिए सही फैसला लेना होगा।”
जनता से किया बदलाव का आह्वान
सभा के दौरान संदीप सहगल ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में हर वार्ड में विकास कार्य तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास क्षेत्र के विकास की स्पष्ट योजना है और वह जनता की हर समस्या को प्राथमिकता देंगे।
सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और संदीप सहगल के विचारों का समर्थन किया, नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों ने भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाए और सहगल के नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर समर्थन जताया।
संदीप सहगल ने अपने जोशीले भाषण और जनता के मुद्दों को उठाते हुए साफ संदेश दिया कि कांग्रेस इस बार विकास, जवाबदेही और समाज की एकता के लिए प्रतिबद्ध है,अब देखना यह होगा कि जनता इस बदलाव के आह्वान को कितना स्वीकार करती है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply