देहरादून।
उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस दोनों को कटघरे में खड़ा करते हुए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के नेता बॉबी पंवार ने बड़ा पलटवार किया है। पंवार ने कहा कि भाजपा के अंदर इतना खौफ बैठ गया है कि कार्यकर्ता और नेता 2027 की हार का डर आज से ही महसूस करने लगे हैं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि—
भाजपा ने अब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड पर क्या कार्रवाई की?
सैन्य धाम घोटाले और सहकारिता विभाग घोटाले पर क्यों चुप्पी साधी गई?
मूलनिवास भू-कानून और बेरोजगारी के सवालों पर भाजपा मौन क्यों है?
भाजपा पोषित अपराधियों और गालीबाज मंत्रियों पर आज तक क्या कदम उठाए गए?
पंवार ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस का 25 वर्षों का शासन सिर्फ उत्तराखंड को लूटने और जनता को गुमराह करने में बीता है। इन दोनों दलों ने जल–जंगल–जमीन और रोजगार के संसाधन बाहरी लोगों के हाथों बेचकर पहाड़वासियों के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा— “हमारे पास इन भ्रष्टाचारियों के कारनामों की इतनी फाइलें हैं कि कई किताबें लिखी जा सकती हैं। अब उत्तराखंड वासियों को इनकी असलियत समझनी होगी। भाजपा जनता को धन-बल और षड्यंत्र से गुमराह करना चाहती है, लेकिन 2027 में जनता इन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि इतिहास गवाह बनेगा।”
अंत में पंवार ने नारा दिया—
“जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।”
Leave a Reply