दिल्ली/उत्तरकाशी, 5 अगस्त 2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में बादल फटने की गंभीर घटना के बाद केंद्र सरकार ने तेजी से मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली।
गृहमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए आईटीबीपी (ITBP) की 3 अतिरिक्त टीमें और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 4 टीमें तत्काल धराली के लिए रवाना कर दी गई हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।
धराली में इस आपदा के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और कई क्षेत्रों में सड़कों के अवरुद्ध होने और संचार व्यवस्था के बाधित होने की खबरें हैं।
राहत कार्यों को लेकर अब पूरे राज्य और केंद्र के स्तर पर निगरानी की जा रही है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply