देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि उनका यह दौरा राज्य के बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार से जुड़ा है, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा कुछ और भी है। क्या यह सिर्फ खाली पड़े मंत्री पदों को भरने की कवायद है, या फिर कुछ और बड़ा सियासी उलटफेर होने वाला है?
राजनीतिक हलकों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार के नाम पर एक कुर्सी खाली भी हो सकती है। पार्टी के भीतर कुछ फैसलों से नाराजगी की खबरें आ रही हैं, और प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर भी खासी सुगबुगाहट है। क्या इस दौरे के बाद कोई बड़ा राजनीतिक फैसला सामने आएगा?
इधर, गैरसैंण में कल ‘स्वाभिमान रैली’ हो रही है, जिसमें स्थानीय मुद्दों पर बड़ा जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। इस रैली का असर दिल्ली में हो रही चर्चाओं पर कितना पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी। उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों करवट ले रही है और आने वाले दिनों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
Leave a Reply