उत्तरकाशी, उत्तराखंड | 5 अगस्त 2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले से एक बार फिर कुदरत के कहर की भयावह तस्वीर सामने आई है। मंगलवार सुबह धराली गांव में अचानक बादल फटने की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। भीषण गर्जना के साथ शुरू हुई मूसलधार बारिश ने देखते ही देखते तबाही मचा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहाड़ी से विशाल मात्रा में मलबा और पानी गांव की ओर बहने लगा। कुछ ही मिनटों में सड़कों पर सैलाब आ गया और घरों में पानी घुस गया। गांव के लोग चीख-पुकार के बीच सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।
भारी तबाही की आशंका, राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। सेना, NDRF और SDRF की संयुक्त टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हालात बेहद संवेदनशील, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
धराली गांव और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह ऊंचे इलाकों की ओर शरण लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
मुख्यमंत्री ने ली स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर हालात का जायज़ा लिया है और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नोट: धराली गांव में नेटवर्क और संचार साधनों पर भी असर पड़ा है, जिससे जानकारी जुटाने में दिक्कतें आ रही हैं।
पहाड़पन आपसे अपील करता है – अफवाहों से बचें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, और राहत कार्यों में सहयोग करें।
आपका क्षेत्र भी प्रभावित है या आपके पास धराली की ग्राउंड रिपोर्ट/वीडियो हैं तो हमें भेजें –7409347010
Leave a Reply