देहरादून।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड के 11 जिलों में कल, 01 सितम्बर (सोमवार) को सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
जिन जिलों में अवकाश घोषित किया गया है उनमें चंपावत, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।
आदेश के अनुसार, इन जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply