हल्द्वानी :- बाघिन शावकों से मिलने आएगी,वन विभाग के ट्रैप कैमरों में बाघिन का कैद होना जरूरी:-वन विभाग ने लगाएं कैमरे :-
हल्द्वानी भाखड़ा वन क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर मोतिया गांव में दो शावकों को बाघिन ने आबादी क्षेत्र में जन्म दिया है,यहां कई वर्षों से कटी आवासीय कॉलोनी में आज तक मकान न बनने के कारण पूरे क्षेत्र में झाड़ियां हो गई है और घना जंगल गांव के बीच बन गया है,यही कारण है कि बाघिन ने जंगल में बच्चों को जन्म न देकर गांव के बीच बने जंगल में जन्म दिया है।
इस बीच अब वन विभाग यह प्लानिंग की है कि बाघिन किस रास्ते बच्चों के पास आती है और कहां को जा रही है ,ह निगरानी रखी जा सके इसके लिए ट्रैप कैमरे आसपास लगा दिए गए हैं।
वन विभाग ने कल प्रातः तक सिर्फ बाघिन पर निगरानी रखने क्या प्लान बनाया हुआ है उसके बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहिए पहाड़पन के साथ
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply