बागेश्वर, बड़ेत।
इस बार जिला पंचायत बड़ेत क्षेत्र से एक ऐसा चेहरा चुनावी मैदान में उतर चुका है, जो वर्षों से जनसेवा और सामाजिक संघर्षों में सक्रिय रहा है। भूपेंद्र कोरंगा, जो बचपन से ही सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाते आए हैं, अब जनता की मांग पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करवाने का फैसला कर चुके हैं।
भूपेंद्र कोरंगा उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक के रूप में लंबे समय से सक्रिय हैं। हाल ही में वे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा से भी जुड़े हैं, जहां उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे हैं।
भूपेंद्र कोरंगा का कहना है—
“इस बार चुनाव लड़ने का फैसला मैंने स्वयं नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता के कहने पर लिया है। जनता का जो प्रेम और विश्वास मेरे प्रति है, वही मुझे जिताने का सबसे बड़ा आधार बनेगा।”
उधर, शामा क्षेत्र से भूपेंद्र कोरंगा की सहयोगी विजया कोरंगा ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है। विजया कोरंगा भी सामाजिक मोर्चों पर सक्रिय रही हैं और विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर उन्होंने निरंतर काम किया है।
वर्तमान में जब राजनीति में आमजन की भागीदारी और ज़मीनी प्रतिनिधित्व पर सवाल उठते हैं, ऐसे में भूपेंद्र और विजया कोरंगा जैसे समाजसेवी व्यक्तित्वों का आगे आना लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
अब देखना होगा कि जनता का यह विश्वास वोटों में किस रूप में तब्दील होता है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply