रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बसुकेदार क्षेत्र में देर रात बादल फटने की खबर सामने आई है। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मलबा और बोल्डर बहकर आने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून से रुद्रप्रयाग होते हुए बसुकेदार छेनागाड़ जा रही विश्वनाथ सेवा की बस भी इस आपदा की चपेट में आ गई है। बस मलबे में फंस गई, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक यात्रियों के सुरक्षित होने की सूचना मिल रही है।
स्थानीय लोगों द्वारा साझा किए गए दृश्यों में कई भवनों और दुकानों को नुकसान होते हुए देखा गया है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है।
फिलहाल, रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि राहत-बचाव कार्य के लिए टीमों को जल्द मौके पर रवाना किया जाए।
पहाड़पन न्यूज़ आपसे अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply