डोईवाला, देहरादून
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। मामला बोल वाला कुड़कावाला क्षेत्र का है, जहां कबाड़ बिनने गई केशवपुरी बस्ती की तीन बच्चियों में से एक का शव एक स्क्रीनिंग प्लांट के पास मिला।
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाबालिग बच्ची के साथ जोर-जबरदस्ती की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही केशवपुरी बस्ती के लोग भारी संख्या में कोतवाली पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की कि बच्ची के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। देर शाम तक कोतवाली परिसर में भारी भीड़ बनी रही, वहीं क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश अभी भी बना हुआ है।
इस घटना ने क्षेत्र में भय और रोष का माहौल पैदा कर दिया है। बच्ची की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब आने वाली जांच में सामने आने की उम्मीद है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply