यमकेश्वर, पौड़ी: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जनआक्रोश के बीच मोहन चट्टी, यमकेश्वर में ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने “आज करो, अभी करो – जब तक इस्तीफा नहीं, तब तक रुकेंगे नहीं!” के नारे लगाते हुए विरोध जताया।
गांववासियों का कहना है कि उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन और तेज होगा।
ग्रामीणों और युवाओं का कहना है कि यह संघर्ष सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे पहाड़ के सम्मान और हकों की लड़ाई है।
“जय पहाड़! जय उत्तराखंड!” के नारों के साथ मशाल जुलूस का समापन हुआ, लेकिन आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply