धुमाकोट, 26 जून।
पौड़ी जनपद के धुमाकोट क्षेत्र में महिला गुमशुदगी की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही समय में महिला को सकुशल बरामद कर लिया।
स्थानीय निवासी द्वारा थाना धुमाकोट में दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी बहू दवा लेने के लिए जड़ाऊखाल गई थी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, मगर महिला का कुछ पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही धुमाकोट पुलिस ने तत्काल महिला की गुमशुदगी दर्ज की और तलाश शुरू की। कुशल सुरागसी और तकनीकी सहायता के माध्यम से टीम ने सक्रियता दिखाते हुए महिला की लोकेशन काशीपुर (रामनगर क्षेत्र) में ट्रेस की।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुमशुदा महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पारिवारिक नाराजगी के चलते बिना किसी को बताए अपनी सहेली के पास रामनगर चली गई थी।
महिला की काउंसलिंग कर उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply