पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जनपद के चमगांव, ग्रामसभा बाडियू (ब्लॉक पाबौ) निवासी आशीष नेगी पुत्र श्री दिनेश सिंह नेगी कल दिनांक 25 अगस्त 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार आशीष पौड़ी से श्रीनगर, ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
चिंता की बात यह है कि आशीष के पास न तो मोबाइल फोन है और न ही कोई पैसा, जिसके चलते उनकी खोज और भी मुश्किल हो गई है। परिवार ने जनमानस और पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार का कहना है कि—
> “अगर किसी ने आशीष को देखा है या उनके बारे में कोई जानकारी है तो कृपया तुरंत संपर्क करें। आपके एक प्रयास से किसी का खोया हुआ चिराग़ और घर की खुशियां वापस लौट सकती हैं।”
लापता होने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर भी साझा की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह खबर पहुंचे और आशीष को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
संपर्क सूत्र:
📞 +91 95689 64772
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply