पौड़ी: उक्रांद ने भाजपा प्रत्याशी रचना बुटोला का नामांकन रद्द करने की मांग की

पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी रचना बुटोला का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर को एक विस्तृत प्रत्यावेदन सौंपा है।

 

उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने आरोप लगाया है कि रचना बुटोला, जो पिछली पंचायती अवधि में जिला पंचायत उपाध्यक्ष थीं, ने अपने कार्यकाल के दौरान बुटोला एंटरप्राइजेज नामक फर्म के माध्यम से करोड़ों रुपये के कार्य करवाए और सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाया। पत्र में आरोप है कि यह मामला उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम 2016, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 तथा भारतीय दंड संहिता/बीएनएस की कई धाराओं के अंतर्गत आता है।

 

प्रत्यावेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि—

 

रचना बुटोला और उनके पति प्रवीन बुटोला फर्म के मालिक/साझेदार हैं, जिसने जिला पंचायत पौड़ी में कई कार्यों के ठेके प्राप्त किए।

 

टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता न रखते हुए हितों का टकराव (Conflict of Interest) छिपाया गया।

 

जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद दो अभियंताओं को बर्खास्त भी किया गया।

आशुतोष नेगी ने मांग की है कि आरोपों की गंभीरता और कानूनी प्रावधानों को देखते हुए रचना बुटोला का नामांकन तत्काल रद्द किया जाए तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

यह मामला चुनावी सरगर्मी के बीच पौड़ी जिले में सियासी बहस का विषय बन गया है और आने वाले दिनों में इस पर और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज होने की संभावना है।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!