पूर्व सैनानी संगठन ने मिस यूपी/उत्तराखंड विजेता प्रियंका रावत का किया सम्मान,प्रिंसिपल डॉ. मालिनी शर्मा और कुसुम बौड़ाई रहीं विशिष्ट अतिथि

काशीपुर : काशीपुर की प्रियंका रावत,जिन्होंने मिस यूपी/उत्तराखंड का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया, का पूर्व सैनानी संगठन द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया,प्रियंका,पूर्व सैनिक मुकेश रावत की पुत्री हैं और मूल रूप से बीरोखाल ब्लॉक के सिंदूढ़ी गांव की निवासी हैं।

समारोह में प्रियंका को फूल मालाओं,स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब 130 लोग उपस्थित थे,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर डिपो की प्रिंसिपल डॉ. मालिनी शर्मा और समाजसेवी व पहाड़पन फाउंडेशन की संस्थापक कुसुमलता बौड़ाई भी मौजूद रहीं।

डॉ. मालिनी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह गर्व का क्षण है क्योंकि प्रियंका और कुसुम दोनों उनकी पूर्व छात्राएं रही हैं,प्रियंका ने 2019 और कुसुम ने 2017 में आर्मी स्कूल हेमपुर से शिक्षा प्राप्त की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनानी एकता समिति के अध्यक्ष बिक्रम सिंह रावत ने की।

अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में चन्द्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, जगदीश चन्द्र बौड़ाई, रणबीर सिंह रावत, महिपाल सिंह नेगी, अरविन्द सिंह रावत और गिरीश चन्द्र शामिल थे। मीडिया प्रभारी रमेश रावत ने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई

इस आयोजन ने प्रियंका की उपलब्धि के साथ-साथ क्षेत्र के शिक्षकों और समाजसेवियों की भूमिका को भी उजागर किया। पहाड़पन न्यूज़ की टीम की तरफ से प्रियंका को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं टीम पहाड़पन न्यूज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!