पूर्व सैनानी एकता समिति काशीपुर टीम 2.0 की हुई परिचय बैठक,स्वागत कार्यक्रम सहित मेंटिनेंस धनराशि हुई जमा

काशीपुर :-

पूर्व सैनिकों की काशीपुर में गठित एक समिति की दूसरे कार्यालय की पहली बैठक आज हुई,आज की बैठक की जानकारी देते हुए *समिति के सचिव श्री जगदीश चंद्र बौड़ाई जी ने पहाड़पन को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी भेजी,उन्होंने पहाड़पन वेब न्यूज से कहा कि पूर्व सैनिकों की पूर्व सैनानी एकता समिति से इस वर्ष अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को जोड़ने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा साथ ही समिति का यह कार्यकाल पिछले कार्यकाल से और अधिक बेहतर होगा इसके लिए लगातार कार्य किया जाएगा।*

बैठक की पूर्ण सूक्ष्म जानकारी कुछ इस प्रकार पहाड़पन वेब न्यूज को प्रकाशन हेतु उनके द्वारा भेजी गई हैं।

आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 रविवार को नवनिर्वाचित पूर्व सैनानी एकता समिति काशीपुर कार्यकारिणी (2.0) की पहली मीटिंग प्रात: 10:30 बजे आशीष गार्डन में सम्पन्न हुई,जिसमें निम्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया :-

    (१) नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का परिचय और स्वागत फूलमालाओं से किया गया।
(२) कोषाध्यक्ष की अदला बदली (हैडिंग-टेकिंग)
(३) संगठन की नियमावली हेतु मंथन तथा
(४) मेंटेनेंस फंड की व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श
(५) जलपान और उसके बाद अध्यक्ष भाषण के साथ समापन।

  आज की मीटिंग की शुरुआत निवर्तमान कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ सलाहकार कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत साहब द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का परिचय और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया,उसके बाद संगठन में पहली बार उपस्थित कैप्टन सुरेंद्र पाल सिंह साहब का परिचय और स्वागत किया गया।

तदुपरान्त निवर्तमान कोषाध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत और वर्तमान कोषाध्यक्ष कैप्टन रणवीर सिंह साहब के द्वारा कोष की धनराशि की अदला-बदली (Handing/Taking) संपन्न हुआ,उसके बाद संगठन की नियमावली हेतु मंथन और विचार विमर्श हुआ,यह भी तय किया गया जिसका एक पीडीएफ बनाकर ग्रुप के माध्यम से सभी तक पहुंचाया जाएगा,सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक सुर में जनवरी 2025 में मेंटीनेंस फन्ड पर जोर दिया,जिसमें निम्नलिखित साहिबानों द्वारा सौ-सौ रुपए मौके पर ही जमा किए गए।

(1) कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत साहब ₹100
(2) कैप्टन रणवीर सिंह रावत साहब ₹100
(3) कैप्टन हरदीप सिंह साहब ₹100
(4) कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत साहब ₹100
(5) कैप्टन महेंद्र सिंह सोन्टियाल साहब ₹100
(6) कैप्टन विजयपाल सिंह साहब ₹100
(7) कैप्टन आनंद सिंह खाती साहब ₹100
(8) कैप्टन राजीव पन्त साहब ₹100
(9) सु.मेजर विक्रम सिंह रावत साहब ₹100
(10)सु. मेजर चंद्र सिंह रावत साहब ₹100
(11)सु. मेजर त्रिलोक सिंह नेगी साहब ₹100
(12)सूबेदार आनंद सिंह बिष्ट साहब ₹100
(13)सूबेदार सुरेंद्र सिंह रावत साहब ₹100
(14)सुबेदार सुरेंद्र सिंह चंद साहब ₹100
(15)ना.सु. जगदीश चंद्र बौड़ाई साहब ₹100
(16)हवलदार विनोद सिंह नेगी साहब ₹100
(17)हवलदार दर्शन सिंह नेगी साहब ₹100
(18)हवलदार बख्तावर सिंह रावत साहब ₹100
(19)हवलदार मोहन सिंह बिष्ट साहब ₹100
(20)नायक मानव राणा साहब ₹100
(21)नायक मनोहर सिंह साहब ₹100
(22)नायक गोपाल सिंह साहब ₹100

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!