हल्द्वानी: 14 फरवरी को हल्द्वानी ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति दर्ज होगी। इस भव्य आयोजन की तैयारियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, चाक-चौबंद हों व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि समापन समारोह के दौरान आमजन की आवाजाही सुचारू रहे और ट्रैफिक प्लान प्रभावी हो। उन्होंने सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और अतिथियों के स्वागत से जुड़ी सभी तैयारियों को बारीकी से परखने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी। अब इसके समापन समारोह में हमें आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का सानिध्य प्राप्त होगा, जिससे यह आयोजन और भी विशिष्ट बन जाएगा। यह हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, बॉलीवुड और लोकसंस्कृति का रंग
समारोह में बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाएंगे। इस दौरान उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान हुआ तैयार
समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी बनेगा ऐतिहासिक क्षण का गवाह
इस आयोजन को लेकर पूरे देश की निगाहें हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर टिकी रहेंगी। प्रदेश सरकार, खेल संघ और स्थानीय प्रशासन इस कार्यक्रम को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों से इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
📞 +917088829995
Leave a Reply