ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़पन
हल्द्वानी :-
नैनीताल सांसद अजय भट्ट इन दिनों भीमताल विधानसभा के भ्रमण पर हैं बीते दिनों उन्होंने नथुआखान, तल्ला मल्ला रामगढ़ आदि क्षेत्रों में आम जनसभा जनमिलन कार्यक्रम सभाएं की,इस दौरान सांसद के पास लोगो की खुली सभा में समस्या आती और सांसद महोदय संबंधित विभाग के अधिकारियों को सामने बुलाकर निराकरण के निर्देश देते आगे अब समय बताएगा क्या होता हैं,यहां बात करते हैं भाजपा के ही परेशान किसान मोर्चा के पदाधिकारी की उनके उनकी ही सरकार में अपने पूर्वजों की भूमि को बचाने की।
कौन है विनीत कबडवाल क्या है पूरा मामला
विनीत कबडवाल वर्तमान में लालकुआं विधानसभा के मोटाहल्दू क्षेत्र में निवास करते हैं,उनके पूर्वज सतौली गांव रामगढ़ में रहा करते थे वहां उनकी लगभग 48 नाली पारिवारिक जमीन है,जिस पर उन्होंने तारबाढ़ किया हुआ था जिसे बीते माह चुरा लिया गया और विनीत द्वारा पुलिस विभाग में चोरी की प्राथमिक तहरीर दी गयी परेशान विनीत ने पहाड़पन को बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जांच शुरू की गई और क्वारब चौकी की महिला दरोगा गोविन्दी टम्टा जी को जांच सौंपी, गोविन्दी टम्टा जी मौके पर पहुंची और उसके बाद फिर जांच भवाली एसएसआई प्रेम राम विश्वकर्मा जी को दी सौंपी दी गयी,उन्होंने जांच कर 13 दिन बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया और पुनः एक बार गुलाब सिंह कंबोज जी को जांच अधिकारी बनाया गया 1 माह 2 दिन उन्होंने जांच की अब जानकारी मिली हैं हर्षवर्धन सिंह पाल जी अब जांच इस तारबाढ़ चोरी के मामले को देखेंगे।
विनीत पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को पहुंचा चुका हैं पूरा मामला,जानिए किस तक और कब
भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री विनीत ने सर्वप्रथम क्वारब चौकी में प्राथमिक तहरीर 28 सितंबर 2024 को दर्ज की जिसपर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत द्वारा भी एक नोट एसएसपी नैनीताल के लिए अंकित किया गया,इसके बाद विनीत ने नैनीताल जनपद के एसएसपी को एक शिकायत दी कि भवाली चौकी चोरी का मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रही लेकिन फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया विनीत ने फिर कुमाऊं डीआईजी के लिए शिकायत पत्र दिनांक 10 अक्टूबर को भेजा और फिर इसके बाद भवाली थाने से 12 अक्टूबर 2024 को मुकदमा पंजीकृत किया गया और जांच अधिकारी गुलाब कंबोज जी को दिखाया गया,विनीत ने इस बीच भाजपा के विधायकों और सांसदों को भी अपनी परेशानी और पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया लगभग अब जगह विनीत ने अपनी समस्या पहुंचा दी और चोरी ताड़बाढ़ को बरामद करने और सभी सीसीटीवी, कॉल आदि संरक्षित करने की मांग भी लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया हैं।
विनीत के साथ आएं सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी और किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय
इसके बाद जब किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक और किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में रामलीला मैदान गन्ना सेंटर रामपुर रोड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे तो इस दौरान परेशान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा पदाधिकारी ने उनसे धरना स्थल जाकर मुलाकात करी और अपनी सारी व्यथा बताई,वही साथ में सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी भी विनीत के साथ आए और सभी ने सामूहिक प्रेस वार्ता हल्द्वानी के एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित की जिसके माध्यम से उन्होंने जनपद की पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किए है और यह आरोप लगाया कि पुलिस चोरी के मुकदमें को बेवजह भूमि विवाद बनाने का प्रयास कर रही हैं जबकि भूमि विवाद का कार्य पुलिस का नहीं बल्कि राजस्व विभाग का होता हैं,सभी ने नैनीताल पुलिस पर दबाव में आकर कार्य करने के आरोप भी मीडिया के माध्यम से लगाएं।
विनीत को फिर एक बार बुलाया गया रास्ते में दिख गया नैनीताल सांसद और क्षेत्रीय भीमताल विधायक का कार्यक्रम,फिर कुछ ये हुआ
भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक में नैनीताल सांसद अजय भट्ट और क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा अपने समर्थकों और अलग अलग विभागों की गाड़ियों का काफिला साथ लिए भ्रमण कर रहें हैं इस दौरान विभिन्न जगह टेंट उनके पार्टी समर्थक,पंचायत जनप्रतिनिधि और भविष्य में पंचायत चुनाव में प्रतिभाग रखने वाले युवा लगाते हैं माननीय वहां मंच पर विराजकर अपनी पार्टी की बातें करते हैं साथ ही बात करते हैं सरकार की नीतियों की और कई छोटी बड़ी घोषणा कर आगे बड़ जाते हैं क्योंकि आज दिन भर में उन्हें कई सभाओं में प्रतिभाग करना हैं यह पहले से तय हुआ है,इस दौरान पुलिस द्वारा विनीत से कहा जाता हैं कि 20 नवंबर को वह अपनी भूमि पर आ जाएं और साथ में जमीन के कागज लाएं विनीत हल्द्वानी से पहुंचता हैं तो रास्ते में अपनी पार्टी के सांसद विधायक को देखकर रुक जाता है वहां पुलिस विभाग भी होगा हैं और अन्य बिजली सहित राजस्व विभाग भी विनीत मंच में अपनी समस्या और सभी कागज नैनीताल सांसद के सामने रखता हैं वह पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आगे बुलाते हैं और निर्देश देते हैं ये मामला जरा देखिए कब्जे पर विनीत हैं इसके दस्तावेज भी हैं तार बार चोरी कर लिया गया पुलिस सहयोग नहीं करेगी ऐसे मामलों से सरकार की छवि धूमिल होती हैं और नेता जी का काम वैसे होता भी यही हैं,अब सांसद महोदय अपनी अगली बात शुरू करते हैं और पीछे पुलिस विभाग और राजस्व विभाग कहता आपसी कानाफूसी में तय करता हैं कि जो चोरी हुई वह गलत हुई सामान बरामद किया जाना चाहिए पुलिस विभाग सहयोग मांगेगा तो राजस्व विभाग करेगा और इसके बाद सभी अगले गांव के सजे मंच की तरफ निकल पड़ते हैं,विनीत को उम्मीद होती हैं आज सांसद ने कहा हैं तो आज उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन थोड़ी देर बाद विनीत से कहा जाता हैं जांच अधिकारी हर्षवर्धन पाल आज कोर्ट के कार्यों में व्यस्त हैं और वह जरूरी कार्य हैं इसलिए विनीत को पुनः वापस भेज दिया जाता हैं,यह प्रकरण लिखे जाने तक अभी पुलिस ने आगे विनीत से किसी तरह की बात नहीं की हैं।
किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा पुलिस कार्य करें किसान करेंगे उनका संरक्षण
इस बीच पुनः किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा हैं कि सांसद महोदय ने भी खुले मंच से सभी के सामने विनीत को न्याय दिलाने की बात कही हैं और पुलिस को समझाया हैं कि इस तरह सरकार की छवि को नुकसान हो रहा हैं,उन्होंने कहा वह जल्द इस संदर्भ में नैनीताल एसएसपी श्री प्रहलाद सिंह मीणा जी से परिवार को साथ लेकर मुलाकात करेंगे उनसे अनुरोध करेंगे कि पुलिस किसी तरह का दबाव अपने ऊपर महसूस न करें क्योंकि किसान भारत में प्रत्येक नागरिक का पालनहार होता हैं और किसान सभी का संरक्षक भी होता हैं,पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और सभी किसान जनपद के पुलिस अधिकारियों को विश्वास दिलाते हैं वह उनके साथ हैं पुलिस इस चोरी के मामले का खुलासा शीघ्र करें आखिर क्यों अधिकार भूमि के लिए आज एक परिवार को दर दर भटकना पड़ रहा हैं।
राज्य में भू कानून लागू करने की हो रही बात,लेकिन खतरे में मूल निवासियों की जमीनें
उत्तराखंड में इन दिनों भी कानून मूल निवास का मुद्दा गांव से लेकर प्रत्येक जिम्मेदार कुर्सी तक चर्चा का विषय बना हुआ है,प्रत्येक वर्ग इसकी चर्चा राज्य के भीतर कर रहा है उत्तराखंड की जमीनों को कैसे संरक्षित किया जाए यह चिंता का विषय बना हुआ है,अब ऐसे में यदि इस तरह के प्रकरण सामने आए तो प्रश्न यह भी खड़ा होता है कि हम बाहरी राज्यों के भू माफियाओं से तो पहाड़ों को बचाने की बात कर रहे हैं लेकिन आखिर इस तरह अपनी ही जमीन बचाने के लिए अधिकारियों और राजनेताओं के सामने किसानों को उत्तराखंड के मूल निवासियों को नतमस्तक होना पड़ेगा तो कैसे किसी भू कानून के दस्तावेज पर विश्वास होगा।
अब देखना होगा कि नैनीताल जनपद की पुलिस और पुलिस के मुखिया एसएसपी नैनीताल क्या नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जनपद के समस्त मतदाताओं द्वारा चुने हुए निर्वाचित सांसद अजय भट्ट जी के निर्देशित करने के बाद तत्परता से इस मामले पर कार्रवाई कर खुलासा करते है या फिर वही ढीला रवैया पुलिस की कार्यशैली का बना रहता है,क्योंकि यदि नैनीताल लोकसभा की बात की जाए तो भारत की सभी लोकसभा में से यह लोकसभा टॉप 20 में अंकित सभी दस्तावेजों में वर्तमान में है,वहीं कल गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा भी ग्रामवासियों को यह बता रहे थे कि राज्य की भाजपा धामी सरकार जल्द प्रदेश के अंदर पहाड़ों को बचाने के लिए पहाड़ों के जल जंगल जमीन भूमि को बचाने के लिए भू कानून लागू करने वाली है,अब यहां एक प्रभावित किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री की साख की बात नहीं बल्कि पुलिस के सामने निर्वाचित विधायक सांसद और भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र की लगी हैं,साथ ही राज्य की धामी सरकार और केंद्र सरकार की भी क्योंकि खुले मंच से दोनों सरकारों के प्रतिनिधियों के सामने यह मामला खुले मंच पर आया हैं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें 917088829995
Leave a Reply