देघाट अल्मोड़ा :
कल 15/12/2024 को पहल संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का तीसरा माक टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र देघाट में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से अनेकानेक बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा में 59 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के प्रथम बेला में माक टेस्ट द्वारा ओएम आर सीट भरने के लिए चर्चा परिचर्चा एवं अध्यापकों द्वारा बहुत सी गहन जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अनेक अध्यापक अध्यापिकाएं विराजमान रहे। श्री हीरा बल्लभ जोशी अध्यक्ष पहल संस्था, श्री मान सिंह माननीय अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक स्याल्दे,श्री धीरेन्द्र चौहान, श्री किशोर कुमार, श्रीमती दीपा आर्या श्रीमती वंदना कांडपाल , कु भावना पहल संस्था में अध्यापिका, डा नवीन जोशी, श्री मौहम्मद आसिफ, श्री दिनेश चंद्र बिष्ट, श्री बाला दत्त पाण्डेय ब्लाक कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ स्याल्दे, श्रीमती मीरा धर्मा, श्रीमती रेनू, श्रीमती मंजू त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह भी सम्पन्न हुआ बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply