पटवारी और तहसीलदार के नोटिस का प्लॉट स्वामियों पर कोई असर नहीं,अब एसडीएम हल्द्वानी ने जारी किया झाड़ी साफ करने का आदेश

हल्द्वानी :

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम हरिपुर मोतिया में दिनांक 2 दिसंबर 2024 को एक बाघिन ने अपने दो शावकों को जन्म आवासीय प्लॉटों पर उगी झाड़ियों के बीच दिया शावक तो नहीं बच सके लेकिन उसके बाद से अब गांव में झाड़ियों के जंगल के कारण ग्रामीणों को खतरा बना हुआ हैं।

इसको लेकर गांव की किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ग्रामीणों के ऊपर मंडरा रहें खतरे को खत्म करने के लिए सभी प्लॉटों से झाड़ियों की सफाई के लिए पत्र लिखा था,बीते दिनों तसीलदार और पटवारी ने 10 प्लॉट स्वामियों को 2 दिन के भीतर झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए थे अन्यथा की दृष्टि में प्लॉट स्वामियों पर विधिक कार्यवाही के लिए चेतवानी दी थी लेकिन हल्द्वानी तसीलदार और पटवारी के दिए नोटिस का कोई असर प्लॉट स्वामियों पर नहीं हुआ।

अब एसडीएम हल्द्वानी द्वारा भी तहसीलदार हल्द्वानी की आख्या पर 10 प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी किया गया हैं,देखना होगा अब कबतक प्लॉट स्वामियों पर हल्द्वानी एसडीएम के जारी किए नोटिस का असर होता हैं और कबतक प्लॉटों से झाड़ियां साफ होती हैं।

इधर गांव की किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने कहा हैं कि यदि समय उपजिलाधिकारी के नोटिस के बाद भी प्लॉट से सफाई नहीं होती हैं तो वह न्यायालय की शरण लेंगे और प्रत्येक जिम्मेदार अधिकारी को भी यह जवाब कोर्ट में देना होगा कि आखिर आवासीय प्लॉटों पर जंगलनुमा झाड़ियां क्यों उगी हैं।

उपजिलाधिकार हल्द्वानी द्वारा जारी किया नोटिस कुछ इस प्रकार है….

प्रेषक,

उपजिलाधिकारी,

हल्द्वानी।

प्रेषित,

1 निर्मला पाण्डे पत्नी अनुराग पाण्डे निवासी हरि अनुराग भवन निकट फ्लोर मिल बडी गुखानी तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल।

2. विपिन चन्द्र पाण्डे पुत्र केशवदत्त पाण्डे निवासी आदर्श कालोनी तहसील खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर।

3. हेमा पाठक पत्नी कान्ताबल्लभ पाठक निवासी स्टानले कम्पाउण्ड शेर का डाण्डा, तहसील व जिला नैनीताल।

4. चन्द्रकला देवी पत्नी जगदीश सिह निवासी दुण्डा चौडी कण्डारा तहसील गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ।

5. पंकज कुमार राणा पुत्र कुंवर सिंह सिंह राणा निवासी वसन्त विहार मुखानी तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल।

6. पार्वती मेहता पत्नी मोहन सिंह मेहता निकीस मानपुर पश्चिम तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल।

7. उषा पाण्डे पत्नी विपिन चन्द्र पाण्डे निवासी सत्यविहार आरटीओ रोड जयदेवपुर तहसील हल्द्वानी, जिला नैनीताल।

8. मीनाक्षी नेगी पत्नी रमेश चन्द्र सिंह नेगी निवासी फेडस कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल।

9. मीना गोस्वामी पत्नी सुनीलनाथ गोस्वामी पुत्री रघुवनाथ निवासी सत्यालगॉव तहसील व जिला नैनीताल।

10. आन्नदी कैडा पत्नी दीवान सिंह कैडा निकीस सांगुडी गार्डन हीरानगर तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल।

नोटिस/सूचना

तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा अपनी आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ग्राम हरिपुर मोतिया तहसील हल्द्वानी जिला नेनीताल के वर्तमान खाता संख्या 23 में स्थित भूमि, जो आप द्वारा समय समय पर क्रय की गयी है क्रय किये जाने के उपरान्त आप द्वारा अपने भूखण्डों की साफ-सफाई नही की गयी, जिस कारण भूखण्डो में वर्तमान में बडी बडी झाडियों हो गयी है। विगत सप्ताह भूखण्डो में उगी हुई झाडियों में शावकों की उपस्थिति दर्ज की गयी है तथा भूखण्ड में उगी झाडियो में जंगली जानवरों के छिप कर रहने से क्षेत्र की जनता में भय व्याप्त हैं। उक्त भूखण्डों की यथोचित साफ सफाई न होने के कारण भूखण्डो पर जंगली जानवर विशेषकर बाघ, तेंदुआ, गुलदार इत्यादि के छिपने हेतु उपयुक्त स्थान बन गया है जिससे क्षेत्रीय जनता की सुरक्षा प्रभावित हो रही हैं तथा सुरक्षा हेतु झाडियों का कटान व साफ सफाई किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

अतः इस नोटिस/सूचना पत्र के माध्यम से आपको निर्देशित किया जाता हैं कि आप ग्राम हरिपुर मोतिया तहसील हल्द्वानी के खाता संख्या 23 में स्थित अपने क्रयशुदा भूखण्ड/प्लाट में उगी झाडियों का कटान/सफाई व अन्य साफ-सफाई हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। एक सप्ताह अन्तर्गत उक्त का अनुपालन न होने की स्थिति में प्रकरण में विधिनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!