देहरादून | Pahadpan News
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हाईकोर्ट के 11 जुलाई के आदेश के बाद अब तक निर्वाचन आयोग कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाया है, जिससे मतदाता और उम्मीदवार दोनों ही भ्रम की स्थिति में हैं।
मुख्य मामला उन वोटरों से जुड़ा है जिनके नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐसे मामलों में क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके साथ ही स्क्रूटिनी प्रक्रिया पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
निर्वाचन आयोग अब सोमवार को फिर से हाईकोर्ट का रुख करेगा। आयोग की ओर से 11 जुलाई के आदेश में स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी, ताकि यह तय हो सके कि दो जगह दर्ज वोटर सूची के मामलों में क्या कदम उठाए जाएँ और स्क्रूटिनी की प्रक्रिया को लेकर क्या दिशा-निर्देश अपनाए जाएँ।
ऐसे में सोमवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है, जब कोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है और पंचायत चुनावों की प्रक्रिया को लेकर तस्वीर साफ़ हो सकती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply