उत्तराखंड में पंचायत चुनावों को लेकर चल रहे असमंजस पर आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई, लेकिन एक बार फिर फैसला टल गया।
मुख्य न्यायाधीश की बेंच में लगभग दो घंटे तक चली सुनवाई के दौरान सरकार की दलीलों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कोर्ट ने सरकार से कुछ अतिरिक्त दस्तावेज और शपथपत्र कल तक दाखिल करने को कहा है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई कल फिर होगी, जिससे यह तय हो सकेगा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे या फिर और देर लगेगी।
“तारीख पे तारीख!” – इस लंबे इंतजार ने लोगों को एक बार फिर असमंजस की स्थिति में डाल दिया है।
जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन – सभी की निगाहें अब कल की सुनवाई पर टिकी हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply