जिला पंचायत चुनाव से ठीक पहले नैनीताल प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन सिंह नेगी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। आरोप है कि लाखन सिंह नेगी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर होटल और स्कूल का निर्माण कराया था।
बुधवार को प्रशासनिक टीम ने नैनीताल हाइवे पर स्थित उनके होटल ‘ग्रीन वैली’ को सील कर दिया। साथ ही, रामगढ़ सिमायल में बन रहे प्राइवेट स्कूल की निर्माणाधीन इमारत को भी सील कर दिया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों निर्माण कार्यों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था और स्कूल निर्माण के लिए एक नाली तक पर कब्जा किया गया था।
प्रशासन ने लाखन सिंह नेगी को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। चुनावी अवधि में हुई इस कार्रवाई को राजनीतिक दृष्टि से भी देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply