नैनीताल : गधेरे के तेज उफान में बहे वन दरोगा का शव बरामद, SDRF का खतरनाक रेस्क्यू

नैनीताल।

उत्तराखंड में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र स्थित डोलकोट गधेरे में घर लौट रहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट पानी के तेज बहाव में बह गए। देर रात तक चले SDRF और प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनका शव और मोटरसाइकिल बरामद की गई।

 

मूल रूप से गैरखाल गांव निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट (फॉरेस्टर) बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने साथी के साथ बाइक से खैरना से सिमलखा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक डोलकोट गधेरे के तेज उफान में बाइक फिसल गई और दोनों युवक बह गए। हादसे में देवेंद्र का साथी किसी तरह बच निकला लेकिन देवेंद्र बहाव में बह गए।

 

स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे, लेकिन अंधेरा और गधेरे के तेज बहाव के चलते देवेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिस, SDRF की टीम और लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी मौके पर पहुंचीं। कई घंटों तक चले खतरनाक रेस्क्यू के बाद पहले बाइक और फिर देवेंद्र का शव बरामद किया गया।

 

घटना की सूचना पर बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह, पटवारी कमल जोशी, मो. शकील अहमद समेत अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

 

देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन, मित्र और ग्रामीण इस असामयिक हादसे से गहरे सदमे में हैं।

 

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!