काशीपुर : आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को पहाड़पन फाउंडेशन की संस्थापक एवं दो दिन पूर्व निर्दलीय मेयर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी कुसुम लता बौड़ाई ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है,इसी क्रम में आज बौड़ाई द्वारा अपने समर्थकों के घर पहुंच कर चुनाव में सहयोग करने के लिए मुलाकात करना शुरू कर दिया है।
उससे पूर्व उन्होंने सोशल मिडिया में अपने चुनावी पोस्टर जारी किए हैं,वहीं सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए टीम बनानी शुरू कर दी गई हैं जिसकी जिम्मेदारी आयुष रावत को सौंपी गई हैं।
कुसुम लता बौड़ाई का कहना है कि वह चुनाव मैदान में इसलिए उतर रही है ताकि वह बता सके की पर्वतीय समाज समझदार एवं शांत होता है,वह किसी भी क्षेत्र में किसी भी जगह प्रतिनिधित्व करने में सक्षम है,उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पहाड़ और तराई की नहीं है बल्कि तराई वासियों को यह संदेश देने की है कि यदि उन्हें काशीपुर का मेयर बनाया जाता है तो वह सभी को संरक्षण प्रदान कर सकती हैं,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक ताकतों को यह संदेश देना चाहती हैं कि सिर्फ राजनीतिक बैनर ही चुनाव जीतने के हकदार नहीं है जो जनता चुनाव जिताती है उनका ध्यान 5 वर्ष रखना चाहिए लेकिन ऐसा शहर के अंदर नहीं हो रहा।
कुसुम लता बौड़ाई के चुनाव प्रभारी कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि दो दिन बाद निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता बौड़ाई का प्रथम अस्थाई चुनाव कार्यालय शहर में खोल दिया जाएगा जिसे चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद स्थाई बनाया जाएगा तब तक चुनाव की सभी तैयारी अस्थाई कार्यालय से की जाएंगी।
आज कुसुम लता बौड़ाई द्वारा वार्ड नंबर 2 और 3 क्षेत्र में अलग-अलग लोगों से मुलाकात की गई।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply