कर्णप्रयाग/चमोली।
कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 अगस्त 2025 को एक नाबालिग पीड़िता द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आकाश पुजारी, पुत्र श्री जगदम्बा प्रसाद, निवासी पुजारी गांव, थाना कर्णप्रयाग, उम्र लगभग 27 वर्ष, ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, चाकू से हमला कर उसे घायल किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 40/25, अंतर्गत धारा 64(1), 96, 351(3), 115(2) BNS तथा धारा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
चमोली पुलिस ने कहा है कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस तरह के संवेदनशील मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply