उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम ही नहीं रहा कभी मर्चुला कभी भीमताल तो कभी पौड़ी।
पौड़ी : बड़ी खबर इस वक़्त पौड़ी से आ रही है जंहा पौड़ी में आज फिर एक और बस हादसा हो गया जिसमे चार लोगों की जान गयी है और कई घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मिनी बस संख्या-(UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास बस खाई में जा गिरी। प्राथमिक सूचना के अनुसार, बस में लगभग 18 लोग सवार थे। जिसमें से चार की मौत की आशंका है। जबकि अन्य यात्री घायल हुए हैं।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया। वहीं, जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
सड़क दुर्घटनाओ से बचाव के लिए प्रदेश में एक अल्पकालीन और एक दीर्घकालीन नीति होनी चाहिए। वरना हम हर साल अपने लोगों को यूं ही हादसों में गंवाते रहेंगे।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply