नववर्ष 2025: जनसेवा का संकल्प-वार्ड नंबर 1 की जनता को पार्षद प्रत्याशी मीना पाण्डेय लखेड़ा का बधाई और अपील संदेश

काशीपुर : काशीपुर नगर निगम वार्ड 1 से पार्षद पद की प्रत्याशी की प्रत्याशी मीना पांडेय लखेड़ा द्वारा नव वर्ष पर अपने संकल्प को बताते हुए वार्ड की जनता के लिए बधाई संदेश जारी किया हैं,उन्होंने कहा हैं

 

प्रिय क्षेत्रवासियों,

नव वर्ष 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं! इस नए साल में हम सबके जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और समृद्धि के नए अवसर आएं,मैं, मीना पाण्डेय लखेड़ा,आपके बीच एक नए संकल्प और कार्य के साथ आई हूँ,मैं हमेशा से मानती आई हूँ कि शिक्षा और जनसेवा एक-दूसरे से गहरे जुड़े हुए हैं, और यही सोच मुझे आपके वार्ड की सेवा में ले आई है।

मैं एक शिक्षिका हूं और मेरा अनुभव बताता है कि जनता की वास्तविक समस्याओं को समझकर ही समाधान किया जा सकता है,यदि आप मुझे अपना आशीर्वाद और सहयोग देंगे, तो मैं:

वार्ड में कूड़े की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करूंगी।

नालियों के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए,पूरी तरह से उनका समाधान करूंगी।

बिजली पोलों और तारों की समस्याओं को दूर करूंगी।

सभी कॉलोनियों को एक बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ूंगी।

तीन राशन डीलर की दुकानों का प्रबंध करवाऊंगी ताकि आप सभी को राशन में कोई दिक्कत न हो।

मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि हर महीने एक जनता दरवार आयोजित हो, जहां आप अपनी समस्याओं को सीधे हम तक पहुंचा सकें।

आवारा पशुओं जैसे कुत्तों और सांडों पर कड़ी रोक लगवाऊंगी।

आपने पहले भी 5 साल किसी को समय दिया है, अब यह समय है कि आप मुझे इन 5 सालों के लिए एक मौका दें। मैं अपने काम से यह साबित करूंगी कि आपका वोट मेरे लिए एक सेवा का संकल्प है।

इसलिए, मैं आप सभी से अपील करती हूं कि इस चुनावी समय में, हमारी आवाज़ और संकल्प को सही तरीके से जन-जन तक पहुँचाने में हमारा सहयोग करें।

आपका सहयोग ही मेरी ताकत है,साथ में मिलकर हम सब मिलकर अपने वार्ड को एक सबसे बेहतर वार्ड बना सकते हैं।

मीना पाण्डेय लखेड़ा

वार्ड 1,पार्षद प्रत्याशी

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!