काशीपुर :
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका हैं राजनीतिक दलों में टिकट आवंटन को लेकर असमंजस सभी जगह बना हुआ हैं ऐसे में फिलहाल सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी करना शुरू कर चुके हैं।
काशीपुर नगर निगम की सीट सामान्य होते ही राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पार्टी फोरम पर रख दी हैं फिलहाल टिकट किस पार्टी से किसे मिलेगा ये कह पाना मुश्किल हैं,लेकिन पर्वतीय समाज तराई क्षेत्र की काशीपुर नगर निगम सीट का निर्णायक वोटर हैं इसे सभी राजनीतिक दल जानते हैं।
कल पहाड़पन फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम लता बौड़ाई ने शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में पर्वतीय समाज तराई सम्मेलन का आयोजन किया इस दौरान पर्वतीय समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वही भूतपूर्व सैनिक भी इस बैठक में अच्छी संख्या में पहुंचे।
इस दौरान पहाड़पन फाउंडेशन के संरक्षक कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि सरकार आंदोलनों को दबा चुकी हैं बीते माह 25 वर्षीय कुसुम पर भी नौकरी मांगने के दौरान देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया अब ऐसे में अपनी बात रखने का सिर्फ एक विकल्प बचता हैं चुनाव के दौरान सरकार के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना इसलिए काशीपुर नगर निगम से आंदोलनकारी कुसुम लता बौड़ाई को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि इस सीट पर पर्वतीय समाज की भूमिका निर्णायक हैं।
इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी और कुसुम को एक मत से तन मन धन से सहयोग कर काशीपुर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने को सहमति प्रदान की।
कुसुम लता बौड़ाई ने कहा कि वह वकालत की छात्रा हैं लेकिन जो हालात राज्य में हर जगह पर्वतीय समाज के हैं वह चिंताजनक हैं,उन्होंने कहा काशीपुर में पर्वतीय समाज निर्णायक भूमिका में हैं फिर भी निर्वाचित होने के बाद नेता उनकी सुध नहीं लेते,कुसुम ने कहा कि वह किसी तरह से तराई में जातिगत भेदभाव नहीं कर रहीं बल्कि जिस तरह पर्वतीय क्षेत्रों में बहने वाली नदियां तराई के खेतों की सींचती हैं उन खेतों का संरक्षण करती हैं उसी तरह वह भी काशीपुर नगर निगम मेयर का दायित्व निभाते हुए सभी का संरक्षण करेंगी।
क्योंकि हकीकत में लगभग 30 हजार मतदाता काशीपुर में पर्वतीय समाज हैं जोकि किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका में हैं इसलिए कुसुम लता बौड़ाई के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आने के बाद अब यही निर्णायक वोटर राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बनेगा यह तय हैं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply