ध्यान से देखिए गन्ना सेंटर रामपुर रोड हल्द्वानी का रामलीला मैदान,जैसे या तो यहां सीएम धामी जी के स्वागत की प्लानिंग चल रही हैं या फ़िर गांव की किसानों की उजाड़ने की

हल्द्वानी :आज हल्द्वानी में प्रदेश के मुखिया श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पहुंचना हैं प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर को चमकाना शुरू कर दिया हैं,जगह जगह ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया हैं जगह जगह सड़कें साफ हैं व्यवस्था शहर की बिलकुल ठीक हैं अधिकारियों और समर्थकों ने शहर को बिल्कुल मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए सजा दिया हैं।

अब शहर से 8 किलोमीटर दूर गांव की ओर नजर डालते हैं यह हल्द्वानी भाबर क्षेत्र के गांव हैं यहां कम क्षेत्रफल वाले किसान हैं लेकिन इन दिनों किसान की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई हैं आवारा घूमते पशु,इनकी गांव की सड़कों में लगातार संख्या बढ़ रही हैं इनका दिन रात डेरा गांव के रामलीला मैदान आदि किसान के खाली खेत बनते जा रहें हैं,ये न सिर्फ किसानों की फसलों को रौंद रहें हैं बल्कि अब गांव को पगडंडियों में घूमते किसानों को चोटिल भी कर रहने हैं।

लेकिन दुर्भाग्य शहर तो जगमग चलामचम बना हुआ हैं लेकिन गांव के खेत किसान सब अंधेरे में हैं अंधेरे में उनके खेतों में उगते अनाज का भविष्य लेकिन नहीं है इस ओर किसी जिम्मेदार की नजर।

अब गन्ना सेंटर रामपुर रोड रामलीला मैदान की मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक एक रात पूर्व की इन तस्वीरों को देखकर ही पहाड़पन की डेस्क को इसलिए ही कुछ ऐसा लिखना पढ़ की …ध्यान से देखिए गन्ना सेंटर रामपुर रोड हल्द्वानी का रामलीला मैदान,जैसे या तो यहां सीएम धामी जी के स्वागत की प्लानिंग चल रही हैं या फ़िर गांव की किसानों की उजाड़ने की.. 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!