द्वाराहाट — क्षेत्र में बीडीसी मेंबर के कथित अपहरण के मामले को लेकर आज आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जाम करीब दो घंटे से जारी है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सत्ता के दबाव में पुलिस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा को हार का खौफ है और इसी कारण प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, जाम स्थल पर पुलिस बल मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply