देहरादून : 19 जून से 21 जून 2025 तक देहरादून में भारत के राष्ट्रपति का प्रस्तावित दौरा होने जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रूटों में अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं।
दिनांक 19 जून 2025 (समय: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)
1. ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन
रानीपोखरी-भोगपुर से थानों होते हुए 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रासिंग, सर्वे चौक के माध्यम से शहर में प्रवेश करेंगे।
2. ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहन
वही रूट होते हुए आईटी पार्क, साईं मंदिर से होते हुए मसूरी भेजे जाएंगे।
3. हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहन
भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला चौक, दूधली मार्ग, कारगी चौक होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
4. हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहन
कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, कैन्ट, अनारवाला होकर भेजे जाएंगे।
5. आशारोड़ी/प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहन
आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, कैन्ट, अनारवाला से होकर भेजे जाएंगे।
6. देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहन
कारगी चौक, दूधली मार्ग, डोईवाला, भानियावाला, लालतप्पड़, नेपाली फार्म तिराहा से भेजे जाएंगे।
7. मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहन
कुठाल गेट, ओल्ड मसूरी रोड, साईं मंदिर, काठ बंगला, किरशाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, थानों होते हुए भेजे जाएंगे।
डायवर्जन प्वाइंट:
1. भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी)
2. भानियावाला फ्लाई ओवर
3. डोईवाला से 100 मीटर आगे दूधली रोड
4. कारगी चौक
5. शिमला बाईपास चौक
6. एनेक्सी तिराहा
7. सहस्त्रधारा क्रासिंग
8. साईं मंदिर, राजपुर रोड
दिनांक 20 जून 2025 (समय: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)
1. ईसी रोड, घंटाघर व दिलाराम से मसूरी जाने वाले वाहन
सभी को सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, साईं मंदिर मार्ग से भेजा जाएगा।
2. मसूरी से देहरादून आने वाले वाहन
ओल्ड मसूरी रोड, साईं मंदिर, काठ बंगला, किरशाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग होकर शहर में प्रवेश करेंगे।
डायवर्जन प्वाइंट:
1. दिलाराम चौक
2. ग्रेट वैल्यू तिराहा
3. साईं मंदिर तिराहा
4. कुठालगेट तिराहा
दिनांक 21 जून 2025 (समय: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक)
1. ऋषिकेश व हरिद्वार से देहरादून/मसूरी आने वाले वाहन
पहले दिन के समान ही वैकल्पिक रूट से प्रवेश।
2. देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहन
कारगी चौक, दूधली मार्ग, डोईवाला, भानियावाला, नेपाली फार्म तिराहा से भेजे जाएंगे।
3. मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहन
ओल्ड मसूरी रोड, साईं मंदिर, काठ बंगला, किरशाली चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, थानों मार्ग से गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।
डायवर्जन प्वाइंट:
1. भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी)
2. भानियावाला फ्लाई ओवर
3. डोईवाला से 100 मीटर आगे दूधली रोड
4. कारगी चौक
5. शिमला बाईपास चौक
6. एनेक्सी तिराहा
7. सहस्त्रधारा क्रासिंग
8. साईं मंदिर, राजपुर रोड
महत्वपूर्ण सूचना:
लिंक मार्गों, दोपहिया वाहनों और सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग की सलाह दी गई है। आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को बिना रोक-टोक मार्ग दिया जाएगा।
देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित रूट प्लान का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply