देहरादून, 2 सितम्बर।
उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के बीच ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे ठंडक और बढ़ गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, देहरादून समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जबकि उत्तरकाशी में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है।
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से ठंड और बढ़ गई है। वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ मार्ग पर फिसलन बढ़ने से तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
शिक्षा विभाग ने हालात को देखते हुए देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे बेहद संवेदनशील बताए हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश के चलते भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका बनी हुई है।
Leave a Reply