देर रात तक कहीं कर रहे थे नौकरी और सुबह आंख खुली तो पता चला हो गया है ट्रांसफर,देखिए अब कौन कहां का अधिकारी

उत्तराखंड में यदि अधिकारियों के ट्रांसफर की बात की जाए तो पता नहीं शासन कब किस अधिकारी को कहां भेज दे,ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि कल देर रात शासन ने फिर दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को ट्रांसफर किया है।

कल देर रात यह अधिकारी वहां सोए थे जहां इनका कार्यक्षेत्र था लेकिन जब आज सवेरे उनकी आंख खुली होगी तो पता चला की उस जगह से अब ट्रांसफर हो गया है।

हालांकि समय-समय पर स्थानांतरण अधिकारियों का होते रहना चाहिए क्योंकि अर्थशास्त्र में चाणक्य ने भी कहा है यदि किसी अधिकारी को एक ही जगह रहने दिया जाए तो वह वहां भ्रष्टाचार करने लगता है।

 

अब आप देखिए किस अधिकारी को कहां भेजा गया है

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!