दुःखद_समाचार दिल्ली से आ रही हल्द्वानी डिपो की बस ट्राली से टकराई, चालक की मौत..कई यात्रि घायल

हल्द्वानी :- नैनीताल हाईवे पर कोतवाली के पास उत्तराखंड की हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कंडक्‍टर समेत 10 लोग घायल हो गए हैं।

वहीं ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भ‍िजवाया है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस पर ड्राइवर रमनदीप स‍िं‍ह और कंडक्‍टर चंदन सिंह डंगवाल सवार थे। गंभीर रूप से घायल परिचालक ने बताया कि वह दिल्ली से सवारियां भरकर हल्द्वानी उत्तराखंड जा रहा था। बस में चालक-परिचालक समेत 14 यात्री सवार थे। उसने बताया कि तड़के सवेरे करीब सवा पांच बजे चालक रमनदीप को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। बाद में पुलिस ने बस में फंसे खून में सने यात्रियों को जैसे-तैसे बाहर निकलवाया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया जहां से उनका प्राथम‍िक उपचार कर ज‍िला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया।

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!