दुःखद घटना: गुलदार के हमले में महिला की मौत, पहाड़ में मानव-वन्यजीव संघर्ष फिर बना जानलेवा

पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड):

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष का एक और दुखद उदाहरण सामने आया है। पौड़ी गढ़वाल जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना में गुलदार के हमले में एक महिला की जान चली गई।

मृतका की पहचान 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, लता देवी खेत में अपने घर के समीप बकरियां चरा रही थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। उनके शरीर पर विशेषकर गर्दन पर गहरे पंजों और दांतों के घाव पाए गए हैं।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की व्यवस्था की जाए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की जा रही है तथा खुद अधिकारी भी मौके का जायजा लेंगे।

यह घटना एक बार फिर से उत्तराखंड में मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव की गंभीरता को उजागर करती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक पहाड़वासियों की जान ऐसे हमलों में जाती रहेगी। सरकार और वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट: पहाड़पन संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!