थराली आपदा- 20 वर्षीय युवती के शव को डीडीआराफ़ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला मलवे से बाहर। थराली(चमोली)- 23 अगस्त 2025 थराली में बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है जिसमें थराली मुख्य बाजार और चेपड़ो में 30 से अधिक दुकानों में मलवा घुसने से काफी नुकसान हुआ है. वही सगवाड़ा गाँव में देररात आपदा की चपेट में आने से एक मकान के अंदर मकवा घुस गया 20 वर्षीय युवती मलवे में दब गई थी डीडीआराफ़ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू कर युवती के शव को मलवे से निकाल लिया है .फिलहाल शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया गया है .जहां पर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है .फिलहाल पूरी क्षेत्र में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू कार्य के लिए पहुंच चुकी है।थराली तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण मलबे में दबे लोगों की खोज हेतु पुलिस, SDRF और DDRF द्वारा लगातार युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट तनिष बिष्ट, थराली (चमोली), 23 अगस्त 2025।

थराली में बादल फटने के बाद भारी तबाही का मंजर सामने आया है। देर रात आई आपदा से थराली मुख्य बाजार और चेपड़ो क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। करीब 30 से अधिक दुकानों में मलबा घुसने से व्यापारी वर्ग को भारी क्षति पहुंची है।

 

इसी बीच सबसे दर्दनाक हादसा सगवाड़ा गांव में सामने आया, जहां एक मकान आपदा की चपेट में आ गया। मलबे के अंदर दबने से 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही DDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर युवती का शव मलबे से बाहर निकाला। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया गया है, जहां पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

 

फिलहाल पूरे क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल तैनात हैं। आपदा प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है और मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी है।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!