रुद्रप्रयाग।
तिलवाड़ा क्षेत्र से सोमवार को एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया था, जिसने पूरे क्षेत्र में चिंता और बेचैनी का माहौल बना दिया था। जानकारी के अनुसार कुमोली गाँव निवासी 24 वर्षीय राजकुमारी पत्नी ऋषभ बर्त्वाल सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे अपने ससुराल से डॉक्टर को दिखाने के लिए तिलवाड़ा आई थीं। इसके बाद से उनके घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और गुमशुदगी की सूचना भी सोशल मीडिया पर साझा की गई।
बताया गया था कि बीते दो माह से राजकुमारी की तबीयत खराब चल रही थी और वह लगातार इलाज के लिए तिलवाड़ा आती रहती थीं। सोमवार को भी वह घर से हरे रंग का सूट पहनकर निकली थीं। शादी को मात्र छह माह हुए होने के कारण परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित थे।
हालांकि राहत की खबर यह रही कि गहन तलाश के बाद राजकुमारी सकुशल परिजनों को मिल गई हैं। परिवारजन ने सभी लोगों का आभार जताया है जिन्होंने अपनी जानकारी और सहयोग के माध्यम से मदद की। परिजनों ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर सक्रिय साथियों का सहयोग अमूल्य रहा।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply