हल्द्वानी/नैनीताल: रामणी आन सिंह सीट से जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद डॉ. छवि कांडपाल बोरा की सियासी सक्रियता तेज हो गई है। रविवार को उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है। इस दौरान हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और उनके पति प्रमोद बोरा भी मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच एक अहम सियासी संदेश भी है। डॉ. छवि बोरा ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा नेतृत्व में आस्था जताई थी, ऐसे में कोश्यारी से इस मुलाकात को भाजपा के अंदर समर्थन जुटाने की कवायद माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह भेंट न केवल व्यक्तिगत संबंधों का प्रदर्शन है, बल्कि इसमें क्षेत्रीय शक्ति संतुलन साधने की रणनीति भी छिपी है। गजराज सिंह बिष्ट की मौजूदगी को भी एक रणनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि डॉ. बोरा अध्यक्ष पद की दौड़ में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी कर चुकी हैं।
नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा के अंदर कई चेहरे सामने आ रहे हैं और गुपचुप लॉबिंग का दौर जारी है। ऐसे में डॉ. छवि बोरा की यह भेंट राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकती है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या यह मुलाकात वास्तव में किसी बड़े फैसले की प्रस्तावना बनती है या फिर सिर्फ सियासी दबाव की एक चाल।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply