बिंदुखत्ता, नैनीताल। अमेरिका द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने और मोदी सरकार के ‘समर्पणात्मक रवैये’ के खिलाफ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता के कार रोड चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाना भारत की आर्थिक संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे घुटने टेक दिए हैं, जिससे देश की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका एक तरफ भारत को ‘अवैध प्रवासी’ कहकर अपमानित करता है, भारतीयों को जंजीरों में जकड़कर वापस भेजता है, वहीं केंद्र सरकार चुप्पी साधे रहती है या कभी-कभी समर्थन भी करती है।
भाकपा (माले) नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने कहा कि अगस्त का महीना भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है, लेकिन ऐसे समय में भारत की आर्थिक स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। उन्होंने ट्रंप द्वारा भारत को ‘मरी हुई अर्थव्यवस्था’ कहने को अपमानजनक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार अमेरिकी अपमान को चुपचाप सहन कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भारत सरकार अमेरिका पर समान रूप से टैरिफ लगाए और उसके साथ किए गए सभी व्यापारिक समझौते तुरंत प्रभाव से रद्द करे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र राष्ट्र की तरह व्यवहार करना चाहिए, ट्रंप की ब्लैकमेलिंग के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग: आनंद सिंह नेगी, डॉ. कैलाश पांडे, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, नैन सिंह कोरंगा, गोविंद जीना, किशन सिंह बघरी, धीरज कुमार, निर्मला शाही, बिशन दत्त जोशी, अंबा दत्त बचखेती, ललित जोशी, हरीश भंडारी, बहादुर राम, इंद्रमणि देवराड़ी, त्रिलोक सिंह दानू, प्रवीण दानू समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply