रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ क्षेत्र में आपदा के चलते फंसी बस से ड्राइवर और कंडक्टर सहित आसपास फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। DDRF रुद्रप्रयाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा।
रेस्क्यू अभियान में DDRF के साथ पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें भी सक्रिय रहीं। भारी बारिश और मलबे की कठिन परिस्थितियों के बावजूद सभी एजेंसियों ने आपसी समन्वय से अभियान को अंजाम दिया।
अधिकारियों के अनुसार, सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जोखिम न लें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन आपदा प्रबंधन तंत्र की तत्परता का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है!!
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply