कर्णप्रयाग, चमोली | 5 अगस्त 2025
कर्णप्रयाग महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न छात्र समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिनिधिमंडल ने आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में किए गए धरनों, महाविद्यालय में अधूरी सुविधाओं और छात्रहितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
ABVP के जिला संयोजक अंशुल रावत ने मंत्री व विधायक से महाविद्यालय में पहले हुए धरनों का उल्लेख करते हुए लंबित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की माँग की।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशु बुटोला ने महाविद्यालय आगमन पर मंत्री और विधायक का स्वागत करते हुए शैक्षणिक वातावरण और छात्रों से जुड़ी जरूरतों पर सुझाव साझा किए।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भुवन सिरस्वाल ने विशेष रूप से पीजी बिल्डिंग की समस्या को उठाया और सभी छात्र समस्याओं के जल्द समाधान की माँग रखी।
नगर SFS संयोजक यश खण्डूडी ने मंत्री जी से पुस्तकों की उपलब्धता, शैक्षणिक संसाधनों की मजबूती और भविष्य में किसी भी समस्या से बचाव के उपायों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने अपने गांव में मंत्री जी से दौरा करने का आग्रह भी किया और यूथ फिजिकल एकेडमी से जुड़े युवाओं के लिए अधिक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग रखी।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश देने और प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
निष्कर्ष:
प्रतिनिधिमंडल और मंत्री के बीच हुई यह वार्ता सौहार्द्रपूर्ण रही। छात्रों की समस्याएं रखने और समाधान का आश्वासन मिलने से सकारात्मक संवाद की शुरुआत मानी जा सकती है। अब सभी की नजरें इन मांगों पर अमल और आगे की कार्यवाही पर टिकी हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply