चमोली, 10 अगस्त 2025 —
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 से 14 अगस्त के बीच जनपद चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। संभावित भूस्खलन, बोल्डर गिरने और सड़क मार्ग बाधित होने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 से 15 अगस्त तक जिले के सभी ट्रैकिंग मार्गों पर आवाजाही अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है।
चमोली पुलिस ने जनहित में जारी सूचना में कहा है कि इस अवधि में पर्वतीय एवं ट्रैकिंग मार्गों की यात्रा से बचें और मौसम की स्थिति व प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। किसी भी सड़क बंद या आपात स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस या आपदा नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हालात सामान्य होने पर ही प्रतिबंध हटाए जाएंगे।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply