चमोली।
जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में कल देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। विकासखंड थराली के अन्तर्गत टूनरी गदेरे में बादल फटने की सूचना है। इसके चलते तहसील थराली परिसर, राड़ीबगड़ और चेपड़ो में भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे कई मकान, दुकानें, सरकारी कार्यालय और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।
सबसे चिंताजनक स्थिति सगवाड़ तोक की बताई जा रही है, जहां एक 20 वर्षीय युवती के मलबे में दबने की सूचना है। वहीं, कुछ अन्य लोगों के भी लापता होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, और सर्चिंग अभियान जारी है।
चमोली के जिलाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है और ग्रामीणों से सावधान व सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply